इन नुस्खों को आजमाइए, सुघड़ कहलाइए
- सिर में डाले जाने वाले तेल में कपूर पीस कर मिला लें व सिर पर लगाएं। इससे सिर में जुएं नहीं पड़ेगी।
- फ्रूट सलाद बनाते समय सेब और केला बहुत जल्दी काले पड़ जाते हैं। इसलिए इन पर हल्का-सा नींबू का रस डाल दें।
- बैंगन का भरता बनाते समय बैंगनों को भूनने से पहले उन पर थोड़ा-सा तेल चुपड़ दें। इससे भूनने के बाद इनका छिलका उतरने में आसानी होगी।
- अगर कपड़े पर खून के धब्बे पड़े हुए हैं तो कपड़े को ठंडे पानी में डुबो कर रखें। दाग पर डिटर्जेंट रगड़ें और फिर कपड़े को ठंडे पानी में डुबोएँ। अब उस पर थोड़ा-सा हाइड्रोजन पैराक्साइड रगड़ें और पाँच मिनट पश्चात कपड़े को पानी से निकाल कर धूप में सूखने डाल दें।
यह भी पढ़ें: सही बॉडी मूवमेंट, व्यक्तित्व को आकर्षक बनाएँ

- एल्यूमीनियम के विंडो फ्रेम्स चमकाने के लिए गीले कपड़े पर थोड़ा- सा नमक डाल कर रगड़ें। फ्रेम्स चमक उठेंगे।
- साग बनने के बाद पालक के हरे रंग में परिवर्तन आ जाता है। अगर आप चाहती हैं कि साग बिल्कुल हरा बने तो पालक उबालते समय उसमें चुटकी भर सोड़ा मिलाएं। मीठा सोड़ा डालने से सब्ज़ी का रंग नहीं बदलेगा।
- रोटी बेलते समय पलेथन के लिए चावल के आटे का प्रयोग करें। इससे रोटियां सफेद व मुलायम बनेंगी।
- सर्दी में ज़ुकाम के कारण नाक बंद हो जाती है। इसके लिए कपूर को पोटली में बांधकर सूंघें। इससे लाभ मिलेगा।
- होंठों पर दिन में तीन-चार बार मॉइश्चराइज़र लगाएं। इससे होंठ फटेंगे नहीं।
- रात को सोने से पूर्व आंखों पर बर्फ के पानी में रूई को भिगोकर 10 मिनट तक रखें। इससे आंखों को राहत मिलेगी व झुर्रियां नहीं पड़ेगी।
-सोनी मल्होत्रा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





