मागंटी सुनीता से माफी माँगें तुम्मला और पोन्नम : श्रीनिवास गौड़
हैदराबाद, बीआरएस नेता व पूर्व मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ ने कांग्रेसी नेताओं तुम्मला नागेश्वर राव और पोन्नम प्रभाकर के बयानों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि दोनों मंत्रियों ने मागंटी सुनीता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है। यह न केवल व्यक्तिगत स्तर पर आपत्तिजनक है, बल्कि तेलंगाना की महिला समुदाय का भी अपमान है। दोनों मंत्रियों को सुनीता से माफी माँगनी चाहिए।
तेलंगाना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान वी. श्रीनिवास गौड़ ने कहा कि अगर किसी मंत्री के निधन पर उपचुनाव हो सकता है, तो मागंटी सुनीता के परिवार द्वारा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? मागंटी सुनीता के व्यक्तित्व पर संवेदनहीन टिप्पणियाँ करने से मंत्रियों को बचना चाहिए। वी. श्रीनिवास गौड़ ने कहा कि जुबली हिल्स उपचुनाव में संभावित हार के डर से कांग्रेस मंत्री असंवेदनशील बयान दे रहे हैं। इसलिए मंत्रियों को तेलंगाना की सभी महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें… उत्तम कुमार रेड्डी ने किया भ्रष्टाचार के आरोप का खंडन
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





