वकील पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार
हैदराबाद, आबिड्स पुलिस ने बजरंग दल के एडवोकेट कल्याण वंशीकर पर जानलेवा हमला कर सेल फोन छीनने के मामले में पुराने शहर के दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने एडवोकेट से स्नैचिंग करने से पहले आबिड्स में एक वॉचमैन को धमकाते हुए सेल फोन छीना।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आबिड्स के सहायक पुलिस आयुक्त आकुला चंद्रशेखर ने बताया कि 12 नवंबर की अलस सुबह आईमैक्स थियेटर के विपरीत दिशा वाली सड़क पर कल्याण वंशीकर अपने कुत्तों को लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान दोपहिया वाहनों पर आये नाबालिगों ने दोपहिया रोकी। एक युवक कल्याण के निकट गया और सेलफोन देने की मांग की। कल्याण के विरोध करने पर आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर कल्याण पर वार कर दिया। कल्याण के जान बचाकर भागने के दौरान आरोपी उनका सेलफोन लेकर अपने साथी समेत भाग गया। इससे पहले दोनों ने गनफाउंड्री के पास एक अपॉर्टमेंट में वॉचमैन पर भी इसी तरह जानलेवा हमला करते हुए सेल फोन छीना था। आबिड्स पुलिस ने वॉचमैन करण की ओर से शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की पहचान के लिए टीम का गठन किया। आरोपियों को पुराने शहर के बंड्लागुडा के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर दिया। उनके पास से धारदार हथियार एवं दोपहिया जब्त कर ली गई।
एसीपी ने बताया कि मुशीराबाद पुलिस ने एक नाबालिग को वर्ष के आरंभ में चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ़्तार किया था। वह तीन महीनों बाद जेल से छूटा। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसीपी ने बताया कि पुलिस मामलों की जांच के लिए दोनों की पुलिस हिरासत को लेकर कोर्ट में याचिका भी दायर करेगी। अवसर पर आबिड्स के पुलिस इंस्पेक्टर राजगोपाल रेड्डी, डी.आई. के. नरसिम्हा समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।