चित्तूर, आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की दो बसों की मंगलवार सुबह आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 20 यात्री घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यहाँ पुंगनूर मंडल में मुड़ने की कोशिश करते समय बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।
पलामनेर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी. प्रभाकर ने कहा कि एपीएसआरटीसी की दो बसें एक दूसरे से टकरा गईं और करीब 20 लोग घायल हो गए। किसी को गंभीर चोट नही आई और मामूली रूप से घायल लोगें को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि यहाँ हुई घटना के समय दोनें बसों में कुल 48 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें… किसान केवल सीसीआई केंद्रों पर ही कपास बेचें: मंत्री तुम्मला
