साइबराबाद में दो पुलिस उपायुक्तों ने संभाला पद्भार
हैदराबाद, साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय में दो पुलिस उपायुक्तों ने पद्भार ग्रहण किया। साइबराबाद पुलिस ने बताया कि टी. साई मनोहर ने माधापुर यातायात उपायुक्त तथा पी. संजीव ने आर्म्स रिवर्स के उपायुक्त का पद्भार ग्रहण किया।
बताया गया कि साई मनोहर वर्ष 1996 बैच के सब-इंस्पेक्टर हैं। उन्हें वर्ष 2008 में इंस्पेक्टर, वर्ष 2013 में उप अधीक्षक, वर्ष 2022 में अतिरिक्त उपायुक्त तथा 16 दिसंबर, 2024 को उपायुक्त के रूप में पदोन्नति मिली। पद्भार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों ने जनता की सुरक्षा व सुविधा के लिए सक्रियता से कार्य करने का वचन दिया।