देवरागट्टू बन्नी उत्सव के दौरान दो लोगें की मौत, 90 घायल

देवरागट्टू, आंध्र-प्रदेश के कर्नूल जिले में देवरागट्टू बन्नी उत्सव के दौरान आयोजित एक मुकाबले में दो लोगें की मौत हो गयी और 90 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विजयादशमी के दिन मनाया जाने वाला बन्नी उत्सव माला मल्लेश्वर स्वामी के विवाह के बाद मध्य रात्रि की रस्मों के बाद शुरू होता है और सुबह जल्दी समाप्त हो जाता है। इसमें हर वर्ष आसपास के क्षेत्रों से हजारों ग्रामीण शामिल होते हैं।

इस उत्सव में भाग लेने वाले लोग उपवास, ब्रह्मचर्य और आहार अनुशासन की कार प्रतिज्ञाओं का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से मूर्ति पर अधिकार स्थापित करने के लिए पारंपरिक रूप से लाा-डंडें की लड़ाई में भाग लेते हैं तथा कार्यक्रम के दौरान मामूली घावों पर हल्दी लगाते हैं। उपजिलाधिकारी मौर्य भारद्वाज ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई, जबकि दूसरे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

Ad

मौर्य भारद्वाज ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में कम लोग घायल हुए हैं। मौर्य ने पत्रकारों को बताया कि कर्नूल जिले में देवरागट्टू बन्नी उत्सव में लाा-डंडें से लड़ाई के दौरान दो लोगें की मौत हो गयी और 90 अन्य घायल हुए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत पाटिल ने बताया कि लगभग 1,000 पुलिसकर्मियें और 10 ड्रोन तैनात किया गया था और 16 गांवों में 32 से अधिक जागरूकता अभियानें ने भी इस वर्ष हिंसक झड़पों को कम करने में मदद की।

Exit mobile version