रामकी नेतृत्व टीम से जुड़े दो नये अधिकारी

हैदराबाद, आधारभूत संरचना विकास कंपनी रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपनी शीर्ष नेतृत्व टीम में बदलाव करते हुए सीईओ और सीएफओ पदों पर दो नये अधिकारियों की नियुक्ति की है। सुनील नायर नये सीईओ और श्रवंत रायपुडी नये सीएफओ होंगे। उनका कार्यकाल 1 अक्तूबर से प्रभावी होगी।
यहाँ जारी विज्ञप्ति के अनुसार, निदेशक मंडल ने वर्तमान पदाधिकारियों के नियोजित परिवर्तन के बाद सुनील एस. नायर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सीए श्रवणथ रायपुडी को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। ये बदलाव कंपनी के हितधारकों को स्थायी मूल्य प्रदान करने के लिए शासन, अनुपालन और वित्तीय अनुशासन को और मज़बूत करने की रणनीति के अंतर्गत किये गये हैं।
बताया गया है कि सुनील एस. नायर को बुनियादी ढाँचे, जल और ऊर्जा क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है। उनके पास नेतृत्व का समृद्ध अनुभव है। उन्होंने यूटिको एफज़ेडसी, लिटविन पीईएल, सीएई और गल्फार इंजीनियरिंग सहित कई संगठनों में सीईओ और प्रबंध निदेशक पद संभाले हैं। यूएई, ओमान और अफ्रीका में उन्होंने एक कंपनी को लगभग दिवालिया होने से सफलतापूर्वक उबारा है।

यह भी पढ़े: एसीबी की नई डीजी बनीं आईपीएस चारु सिन्हा
सीए. श्रवणथ रायपुडी कॉर्पोरेट वित्त, शासन, विलय एवं अधिग्रहण और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखते हैं। ट्रेजरी, पी एंड एल प्रबंधन, वित्तीय रिपोर्टिंग, जोखिम न्यूनीकरण, पूंजी बाजार, रणनीतिक निवेश, प्रदर्शन प्रबंधन, बुनियादी ढांचा सलाह, कराधान, लेखा परीक्षा, विलय, अधिग्रहण और हितधारक प्रबंधन में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




