मंचीरियाल और निजामाबाद में एसीबी की गिरफ्त में दो अधिकारी

हैदराबाद, तेलंगाना के मंचीरियाल और निजामाबाद जिलों में अलग अलग घटनाओं में एसीबी ने रिश्वत लेते हुए दो अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पहली घटना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के मामले में मंचीरियाल जिला, हाजीपुरम मंडल स्थित कर्नामामिडी गांव के पंचायत सचिव को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया।

एसीबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पंचायत सचिव ए. वेंकट स्वामी ने इंदिरम्मा इल्लु योजना के तहत निर्माणाधीन भवनों की रिपोर्ट अपलोड करने के बदले में संबंधित काउंट्रैक्टर से 1 लाख रुपये की मांग की। आज सुबह उसे कार्यालय में ही 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को आगे की कार्रवाई के तहत संबंधित एसीबी कोर्ट में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को एसीबी ने दबोचा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सरकारी काम करने के बदले में रिश्वत स्वीकराते हुए निजामाबाद नगर पालिका, राजस्व इंस्पेक्टर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि राजस्व इंस्पेक्टर कार्यालय के प्रभारी व वरिष्ठ सहायक कर्ना श्रीनिवास राव को वीएलटी फाइल को आगे बढ़ाने, वीएलटी नंबर जारी करने के बदले में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की मांग करने और 7 हजार रुपये स्वीकारने के मामले में गिरफ्तार किया गया। उसे आगे की कार्रवाई के तहत नामपल्ली स्थित एसीबी कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





