ऊँचाई से गिरने के कारण वृद्धा समेत दो लोगों की मौत
हैदराबाद, मीरपेट और माधापुर थाना परिधि में अलग-अलग हादसों में ऊँचाई से गिरने के कारण वृद्धा समेत दो लोगों की मौत हो गई। मीरपेट पुलिस ने बताया कि मूलत राजमंड्री निवासी सुरेन्द्र रेड्डी अपनी पत्नी रामाशयम गीता रेड्डी (61) के साथ दो दिन पूर्व अपने पुत्र के घर वेंकटरमणा कॉलोनी, मीरपेट आया हुआ था। उसके लड़के ने निर्माणाधीन भवन में सातवें माले पर एक फ्लैट खरीदा था, जिसका अभी निर्माण कार्य चल रहा था। दोनों अपने पुत्र का फ्लैट देखने के लिए आए हुए थे।
24 जुलाई को दोनों फ्लैट देखने के लिए सातवें माले पर गए। इस दौरान गीता रेड्डी सीढ़ियाँ चढ़कर थक गई थी। वह सातवें माले पर लिफ्ट के लिए बनाए गए ब्लॉक के पास बैठी हुई थी। दुर्घटनावश वह संतुलन खोकर लिफ्ट के ब्लॉक में जा गिरी। गंभीर रूप से घायल गीता रेड्डी को कामिनेनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ कल उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े: सड़क हादसा : आंध्र प्रदेश में दो पुलिसकर्मी की मौत
एक अन्य घटना में माधापुर पुलिस ने बताया कि साइट 3 बोराबंडा निवासी हरिजन बाल स्वामी (32) मेस्री के रूप में कार्यरत था। कुछ दिन से वह माधापुर में एक निर्माणाधीन भवन में मेस्री का कार्य कर रहा था। कल कार्य के दौरान वह दुर्घटनावश गोवा पर से गिर गया था। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ कुछ ही देर में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





