तेलुगु राज्यों के लिए दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी

हैदराबाद, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को तेलुगु राज्यों और बिहार से जुड़ी दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी। इस पर कुल 6,798 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने बिहार में नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढी-मुजफ्फरपुर खंड के 256 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण और अमरावती होते एर्रुपालेम और नाम्बुरु के बीच 57 किलोमीटर की नई लाइन के निर्माण को मंजूरी दी। इन दोनों परियोजनाओं से मुख्य रूप से आंध्र-प्रदेश और बिहार को लाभ होगा। भाजपा का दोनों राज्यों में सत्तारूढ़ क्रमश: तेदेपा और जनता दल (यू) के साथ गबंधन है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर खंड के दोहरीकरण से नेपाल, पूर्वेत्तर भारत और सीमावर्ती क्षेत्रों से संपर्क सुविधा मज़बूत होगी और मालगाड़ी के साथ-साथ यात्री ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होगी। इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। इसमें कहा गया है कि नई रेल लाइन परियोजना एर्रुपालेम-अमरावती-नाम्बुरु आंध्र-प्रदेश के एनटीआर विजयवाड़ा और गुंटूर ज़िलों और तेलंगाना के खम्मम ज़िले से होकर गुज़रेगी। सरकार के अनुसार, तीन राज्यों आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के आ ज़िलों से गुज़रने वाली वाली ये दोनों परियोजनाएँ भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 313 किलोमीटर की बढ़ोतरी करेंगी। बयान में कहा गया है कि नई लाइन परियोजना से नौ नए स्टेशनों के साथ लगभग 168 गाँवों और लगभग 12 लाख आबादी के लिए संपर्क की सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा, मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से दो आकांक्षी जिलों (सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर) तक संपर्क सुविधा बेहतर होगी। इससे लगभग 388 गाँवों और करीब नौ लाख आबादी को लाभ होगा। सरकार के अनुसार, ये कृषि उत्पाद, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, इस्पात और सीमेंट जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए आवश्यक मार्ग हैं। माल ढुलाई परिचालन पर प्रभाव के बारे में इसमें कहा गया है कि क्षमता वृद्धि कार्यों से 3.1 करोड़ टन सालाना अतिरिक्त माल की ढुलाई हो सकेगी। इसमें कहा गया है कि नई लाइन का प्रस्ताव आंध्र-प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती के लिए सीधे संपर्क सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उद्योगों और आबादी के लिए परिवहन व्यवस्था में सुधार करेगा। वहीं मल्टी-ट्रैकिंग से परिचालन आसान होगा और भीड़भाड़ कम होगी। इससे भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त खंडों पर जरूरी ढाँचागत विकास होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button