कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में दो बाघिनों की मौत
कोलकाता, कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में दो बाघिनों की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण उम्र संबंधी बीमारियां है। दोनों बाघिनों की मौत 24 घंटे के अंदर हुई। चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाघिन पायल की मौत मंगलवार को हुई, और बाघिन रुपा ने बुधवार को दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के साथ विसरा परीक्षण भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: कोयंबटूर के कुएं में गिरने से हाथी की मौत
वहीं मुख्य वन्यजीव वार्डन ने बाघिनों की लगातार हुई मौतों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। रूपा, एक सफेद (अल्बिनो) बाघिन थी, जो चिड़ियाघर में पैदा हुई थी और उसकी उम्र 21 साल थी। पायल 17 साल की थी, और उसे 2016 में ओडिशा के नंदनकानन चिड़ियाघर से लाया गया था। अधिकारी ने बताया कि दोनों बाघिनें उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं और पशु चिकित्सक उनका इलाज कर रहे थे। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





