चिलकलगुड़ा में दो वाहन चोर गिरफ़्तार
![](https://www.hindimilap.com/wp-content/uploads/2024/09/Milap-News-780x470.jpg)
हैदराबाद, चिलकलगुड़ा पुलिस ने दो वाहन चोरों और उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदने वाले को गिरफ़्तार कर लिया और उनके पास से चुराई गई दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। आज यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्वी ज़ोन के पुलिस उपायुक्त डॉ. बी.बाला स्वामी ने कहा कि इस मामले में अड्डागुट्टा, तुकाराम गेट निवासी व पेश से कार चालक अड्डकुला विजय कुमार उर्फ वेंकट उर्फ विजय (44) और उसके साथी पेशे से मज़दूर अलाकुंटा अक्षय उर्फ अच्चू (19) को गिरफ़्तार कर लिया। इन दोनों के बयान के आधार पर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले अड्डागुट्टा निवासी बाइक मैकेनिक अब्दुल सत्तार (35) को भी गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने हाल ही में चिलकलगुड़ा पुलिस थाना परिधि के गांधी अस्पताल से दो मोटरसाइकिल चुराई और एक मोटरसाइकिल अब्दुल सत्तार को बेच दी थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।