एर्णाकुलम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया संयुक्त राजभाषा उत्सव का आयोजन

Ad

हैदराबाद, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अंचल कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय, एर्णाकुलम द्वारा वाईएमसीए हॉल में संयुक्त राजभाषा उत्सव का आयोजन किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, समारोह का शुभारंभ यतिका तथा सृष्टि द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना से हुआ। तत्पश्चात एस सक्थिवेल, अंचल प्रमुख, सतीश कुमार एम., क्षेत्र प्रमुख, जयदेव नायर, उप अंचल प्रमुख, रंजीता सुरेश, उप अंचल प्रमुख तथा महालिंग देवाडिग, उप क्षेत्र प्रमुख ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया। रंजीता सुरेश ने सभी का स्वागत किया।

ऑर्को चक्रबर्ती, वरिष्ठ प्रबंधक ने गृह मंत्री का संदेश तथा दिव्या यादव, प्रबंधक ने बैंक के कार्यपालक निदेशक नितेश रंजन का संदेश प्रस्तुत किया। बीनू टी.एस., राजभाषा अधिकारी ने राजभाषा रिपोर्ट प्रस्तुत की। जयदेव नायर, उप अंचल प्रमुख ने अंचल कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय, एर्णाकुलम द्वारा आयोजित राजभाषा संबंधी गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि हिन्दी हमारे देश की संपर्क भाषा है।

यह भी पढ़ें… हैदराबाद : यूनियन बैंक ने हिन्दी दिवस मुख्य समारोह पर भाषा व तकनीक के समन्वय पर दिया जोर

Ad

हिन्दी पखवाड़ा में पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम

हमें हिन्दी के प्रयोग में गर्व महसूस करना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण में एस. सक्थिवेल ने हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में सहभागिता की सराहना की। उन्होंने टेक्नोलॉजी के प्रयोग से राजभाषा कार्यान्वयन को सहज करने तथा हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात अंचल कार्यालय, एर्णाकुलम द्वारा प्रकाशित महिला स्वयं सहायता समूह तथा क्षेत्रीय कार्यालय, एर्णाकुलम द्वारा प्रभावी शाखा प्रबंधन पर प्रकाशित संदर्भ साहित्य का विमोचन किया गया।

हिन्दी पखवाड़ा समारोह-2025 के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं, बैंक द्वारा चलायी जा रही अंतर शाखा शील्ड योजना तथा व्यक्तिगत पुरस्कार योजना के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार वितरण के पश्चात् स्टाफ सदस्यों तथा बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महालिंग देवाडिग, उप क्षेत्र प्रमुख के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन आंचल बिसेन, एमअलपी, राहुल पारीक, तेवरा शाखा तथा मिथुन चेलाट, क्षेत्रीय कार्यालय ने किया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button