संयुक्त किसान मोर्चा फूट का शिकार

नोएडा (उप्र), अपनी विभिन्न माँगों को लेकर पिछले कई दिनों से यहाँ प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में फूट पड़ गई है। बताया जाता है कि 10 संगनों द्वारा इस आंदोलन को संचालित किया जा रहा था, लेकिन उसके प्रमुख घटक भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) और कई संगनों ने इस धरना प्रदर्शन से किनारा कर लिया है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार की सुबह पीटीआई-भाषा को बताया कि किसानों के प्रदर्शन और समस्याओं को देखते हुए उत्तर-प्रदेश सरकार ने दो दिन पहले पाँच सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति बनाई। उन्होंने कहा कि उनका मत है कि किसान संगन के लोग इस समिति के साथ धरना स्थल पर ही बातचीत करें तथा अपनी माँगों को उनके सामने प्रमुखता से रखें। (भाषा)

Exit mobile version