उप्र : अज्ञात बदमाशों की गोलीबारी में युवक घायल

अमेठी (उप्र), अमेठी में सोमवार को एक युवक पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं।

जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के मंशापुर गूजरटोल गांव में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की गोलीबारी में 25 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, गौरीगंज थाना क्षेत्र के पैंगा गांव में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गांव के बाहर अंकित सिंह पर तबाड़तोड़ गोलियां चला दीं जो उसके हाथ और पैर में लगीं।

Ad

यह भी पढ़े : पुणे में गोलीबारी: एक घायल 6 संदिग्धों की पहचान हुई

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल सिंह का जिला अस्पताल गौरीगंज में प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। उनके मुसाबिक, सिंह की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने तीन टीम गठित की हैं।(भाषा)

Exit mobile version