वैशाली ने विश्व ब्लिट्ज फाइनल्स क्वालीफायर जीता
न्यूयॉर्क, भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप में महिला क्वालीफायर जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। स्वर्ण पदक और 60000 डॉलर पुरस्कार जीतने वाली कोनेरू हम्पी के शानदार प्रदर्शन के बाद वैशाली ने अपने खेल से प्रशंसकों का दिल जीता। उन्होंने महिला वर्ग में 11 में से 9.5 अंक लेकर बाजी मारी। रूस की कैटरीना लागनो उनके करीब पहुँची, जिनके 8.5 अंक रहे, जबकि बाकी छह क्वालीफायर के आ अंक रहे। हम्पी टाइब्रेकर के कारण नौवें स्थान पर रहकर बाहर हो गई।
ओपन वर्ग में दस खिलाड़ी पहले स्थान के लिए बराबरी पर थे, जिसमें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन भी शामिल हैं। कार्लसन ने 13 में से छह मुकाबले ड्रॉ खेले और क्वालीफायर के बाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि ने 9.5 अंक के सा क्वालीफायर जीता। अमेरिका के फेबियानो कारूआना दूसरे और कार्लसन तीसरे स्थान पर रहे। भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष आ में नहीं पहुँच सका। अर्जुन एरिगेसी ने पहले पाँच दौर में जीत दर्ज की, लेकिन लय को कायम नहीं रख सके और उनके सात ही अंक रहे। आर प्रज्ञानानंदा 8.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। क्वार्टरफाइनल में वैशाली का सामना चीन की झू जिनेर से होगा। वैशाली ने जॉर्जिया की ग्रैंडमास्टर नाना जागनिजे और रूस की वालेंटिना गुनिना को हराया।(भाषा)