राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के शिव मंदिर में तोड़फोड़
चित्तौड़गढ़, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। देर रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पिलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे शिव की मूर्ति भी खंडित हो गई है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बीच सड़क प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की।
पूरा मामला चित्तौड़गढ़ जिले की डूंगला ग्राम पंचायत में बन रहे शिव मंदिर का है। यहाँ सोमवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माणाधीन मंदिर में तोड़फोड़ की गई। गाँव वालों ने बताया कि मंदिर में लगाए जा रहे खंबे गिरे मिले। इसके साथ ही शिव की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त मिली। लोगों ने कहा कि यह सिर्फ मूर्ति नहीं, हमारी आस्था पर हमला है। इसे धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाने वाला बताया गया है।
यह भी पढ़ें.. हिन्दी विरोध का तमाशा
इस घटना की जानकारी पूर्व सांसद उदय लाल आंजना ने अपने एक्स अकाउंट पर भी दी है। हमले के बाद अगले दिन मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की माँग की। ग्रामीणों ने डूंगला बस स्टैंड पर टायर और ठेला जलाकर भी विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ते विरोध के चलते डूंगला एसडीएम, एडिशनल एसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से बातचीत करने की कोशिश की। (एजेंसियाँ)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





