मंगलहाट पुलिस के शिकंजे में वाहन चोर
हैदराबाद, मंगलहाट पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ़्तार कर उनके पास से चुराई गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद की। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में दक्षिण-पश्चिम ज़ोन पुलिस उपायुक्त जी. चंद्रमोहन ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर गोशामहल एसीपी के. वेंकट रेड्डी के नेतृत्व में मंगलहाट इंस्पेक्टर एम. महेश ने इन दो चोरों को गिरफ़्तार किया। चोरों की पहचान गुलशन नगर, भोलकपुर निवासी स्क्रैप वर्कर मो. करीम (19) और उसके साथी सरवर मियाँ (19) के रूप में की गई है। इनका एक साथ मो. ख्वाजा फरार है।
उन्होंने बताया कि गत 1 दिसंबर को रोहन कुमार ने थाने आकर उसकी मोटरसाइकिल उसके घर के पास से चुराए जाने की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर छानबीन करने के बाद इन दोनों चोरों को गिरफ़्तार कर लिया। इनके पास से चुराई गई तीन मोटरसाइकिलें ज़ब्त की गई। तीनों आरोपी दोस्त हैं और तीनों अपने बुरे शौक पूरे करने के लिए चोरियाँ कर रहे थे। इन तीनों ने मंगलहाट थाना परिधि से तीन मोटरसाइकिलें चुराईं। इस मामले में करीम और सरवर मियाँ को आज सुबह 10.20 बजे भोईगुड़ा कमान के पास वाहनों की जाँच-पड़ताल के दौरान सब-इंस्पेक्टर के. राजू ने गिरफ़्तार किया। दोनों चोरों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फरार मो. ख़्वाजा की तलाश की जा रही है।