उम्मीदवारों में लोकसेवा आयोग का विश्वास बढ़ाएंगे वेंकटेशम
हैदराबाद, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और तेलंगाना सरकार के प्रधान सचिव पद से मुक्त होकर बुर्रा वेंकटेशम ने आज तेलंगाना लोकसेवा आयोग अध्यक्ष का पद्भार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना लोकसेवा आयोग के प्रति विश्वास बढ़ाने का काम जिम्मेदारी है, इसके लिए भी अधिक प्रयास करेंगे।
सरकारी आवासीय स्कूल में पढ़कर प्रशासन के उच्च पद तक पहुंचे वेंकटेश ने अपनी शैक्षणिक यात्रा को याद करते हुए कहा कि अधिकारी बनना उनका सपना था और इसके लिए उन्होंने बड़ी मेहनत भी की। युवा उम्मीदवार आयोग पर भरोसा करें और पूरे विश्वास के साथ परीक्षाओं में प्रतिभागी हों। उन्होंने कहा कि राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में वे सरकार के लक्षित पदों पर भर्तियों में पूरी पारदर्शिता लाने का प्रयास करेंगे। उम्मीदवारों में आयोग के प्रति विश्वास बढाना उनका पहला लक्ष्य होगा। यह जिम्मेदारी उन्होंने अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल को छोड़कर संभाली है।
उल्लेखनीय है कि बुर्रा वेंकटेशम ने तेलंगाना पब्लिक सर्विस कमिशन का अध्यक्ष पद एम. महेंद्र रेड्डी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद संभाला है। शनिवार को राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए। वेंकटेशम का टीजीपीएससी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 6 वर्ष या आयु के 62 वर्ष होने तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि बुर्रा वेंकटेशम 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनका जन्म तेलंगाना के जनगांव में हुआ और हैदराबाद में अंबेडकर कॉलेज से स्नातक तथा उस्मानिया विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। वे प्रदेश के सरकारी आवासीय विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।
बुर्रा वेंकटेशम ने मेदक जिला कलेक्टर के रूप में सोशल अकाउंटेबिलिटी इंटरनेशनल, न्यूयॉर्क द्वारा एसए 8000 प्रमाण पत्र प्राप्त किया था, तब मेदक प्रशासन एशिया में प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला पहला जिला था। उनकी इस उपलब्धि का उल्लेख तत्कालीन राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने अपनी पुस्तक, पाथवेज टू ग्रेटनेस : कमिंग टुगेदर फॉर चेंज में किया है। वे तेलुगु और अंग्रेज़ी में लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं।