विहिप प्रतिनिधिमंडल ने किया पोचम्मा मंदिर का दौरा

हैदराबाद, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने शमशाबाद के जोकुल स्थित पोचम्मा मंदिर में माता की मूर्ति खंडित किए जाने की घटना पर गुस्से का इजहार करते हुए प्रशासन की लापरवाही को घटना की मुख्य वजह बताया।

विहिप की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शशिधर राविनुतला ने मंदिर का दौरा कर बताया कि प्रशासन के मंदिरों पर हमला करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के बाद ही इस प्रकार के हमले बंद हेंगे। उन्होंने बताया कि चंद्रायनगुट्टा के रक्षापुरम स्थित पोचम्मा मंदिर, नामपल्ली स्थित देवी मूर्ति, सिकंदराबाद स्थित मुत्यलम्मा मंदिर, शमशाबाद के एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर, नवग्रह मूर्तियों को योजनाबद्ध तरीके से क्षतिग्रस्त किया गया है, यह पूरी तरह से बांगलादेशी मॉडल है। उन्होंने बताया कि मंदिरों पर हमला करने वालों को पुलिस पागल, मानसिक रोगी बताते हुए मामलों की गंभीरता पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। सरकार की यही लापरवाही कट्टरपंथी इस्लामिक शक्तियों को इस प्रकार के हमलों को लेकर प्रोत्साहित कर रही है।

उन्होंने बताया कि लगातार मंदिरों पर हमलों की घटनाओं से हिन्दुओं में रोष है, यदि आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेश सरकार को हिन्दुओं के रोष का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने शमशाबाद, आराम घर के पास बड़ी संख्या में रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुस्लिमों के अवैध रूप से रहने और सीमांत क्षेत्र की मस्जिदों में रहने वाले गैर स्थानीय मुस्लिमों की जाँच करने की माँग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button