विहिप ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
हैदराबाद, प्रदेश विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने सिकंदराबाद के मोंडा मार्केट स्थित मुत्यालम्मा मंदिर को ध्वस्त किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने, मामले दर्ज कर कार्यकर्ताओं को परेशान करने की शिकायत राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा से की।
आज विहिप के प्रदेश प्रचारक पागुडाकुला बालास्वामी, मठ-मंदिर परिषद के अध्यक्ष रामा राजू, उपाध्यक्ष सुनीता राममोहन रेड्डी व अन्य ने राज्यपाल से भेंट करते हुए मुत्यालम्मा मंदिर की घटना की विस्तार से जानकारी दी। राजभवन के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बालास्वामी ने बताया कि राज्यपाल को शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने वाले हिन्दुओं पर पुलिस की बर्बरता की शिकायत की गई। इसके अलावा घटना के बाद हिन्दुओं के खिलाफ एकतरफा मामले दर्ज करने, घरों में छापेमारी करने, युवाओं के माता-पिता को परेशान करने की भी जानकारी दी। बालास्वामी ने बताया कि रविवार की रात पुराने शहर में याकूतपुरा, ब्राह्मणवाड़ी में रहने वाले 15 वर्षीय युवक ने अपने व्हाट्सऐप पर कोई स्टेटस लगाया, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यकों ने नाबालिग की हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन उसकी हत्या का प्रयास करने, पुराने शहर में तनाव फैलाने वालों पर पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि विहिप पूरी तरह से 15 वर्षीय बालक किशन तथा मुत्यालम्मा मंदिर के श्रद्धालुओं के साथ खड़ी है।