मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विहिप का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन आज

हैदराबाद, वक्फ संशोधन कानून की आड़ लेकर पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर किए जा रहे हमलों व हिंसात्मक घटनाओं के विरोध तथा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) शनिवार, 19 अप्रैल को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेगा।

विहिप के प्रदेश अध्यक्ष भोजनापल्ली नरसिम्हामूर्ति व विहिप के राष्ट्रीय अधिकारिक प्रवक्ता रावीनूतला शशिधर ने जारी बयान में कहा कि राज्य के सभी जिला केंद्रों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे तथा जिला कलेक्टरों को ज्ञापन भी सौपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को पहुंचे, इसकी भी मांग की जाएगी।

Ad

यह भी पढ़ें… मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा ने फूँका ममता का पुतला

उन्होंने चिंता जताते हुए मांग की कि वक्फ संशोधन कानून की आड़ लेकर पश्चिम बंगाल के सीमांत इलाकों में हिन्दुओं को टार्गेट किया जा रहा है ऐसे उग्रवादियों पर कठोर कदम उठाते हुए अंकुश लगाया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाने तथा हिन्दुओं की रक्षा करने की मांग की। विहिप ने समस्त हिन्दू समाज से भारी संख्या में भाग लेकर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वन किया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button