विश्व हिन्दू परिषद ने दी चेतावनी
हैदराबाद, प्रदेश विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने पिछले माहभर के दौरान राज्य विशेषकर नगर में लगातार हिन्दू मंदिरों पर हमले होने के बावजूद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की चुप्पी पर सवाल उठाये। कोठी स्थित विजयश्री भवन में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए विहिप के प्रचार प्रमुख पागुडाकुला बालास्वामी, उपाध्यक्ष सुनीता राममोहन रेड्डी, सहसंयोजक भानु प्रसाद, सुभाष चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पास गृह विभाग भी है, वे मंदिरों पर हमलों को लेकर अभी तक खामोश हैं, उन्हें अपनी चुप्पी तोड़कर अपना दायित्व निभाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रेजिमेंटल बाजार स्थित मेट्रोपोलिस होटल में मुनव्वर जमा की इस्लामिक शिक्षा से ही प्रभावित होकर सलमान सलीम ने मंदिर को ध्वस्त किया। ऐसे में पुलिस अभी तक मुनव्वर व अन्य आरोपियों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने धर्मस्व मंत्री कोंडा सुरेखा द्वारा अभी तक मंदिर का दौरा नहीं करने, मंदिरों पर हमलों की निंदा नहीं करने को लेकर निराशा जताते हुए शनिवार को श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों को 48 घंटों के भीतर निलंबित करने की मांग की। विहिप नेताओं ने बताया कि वे शीघ्र ही इस सिलसिले में राज्य के पुलिस महानिदेशक से भेंट कर संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग करेंगे। इसके अलावा 48 घंटों के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर विहिप द्वारा आगे की रणनीति पर सोच-विचार करने की भी जानकारी दी गई।