वरंगल की छात्रा अमेरिका में प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए चुनी गयी

हैदराबाद, फीस न भर पाने के कारण स्कूल से निकाल दी गयी छात्रा ने सफलता का कीर्तिमान बनाया है। वरंगल की छात्रा प्रियंका को अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित बंकर हिल कम्युनिटी कॉलेज में कम्युनिटी कॉलेज इनिशिएटिव प्रोग्राम के लिए चुना गया है। वह एक साल के लिए इस कार्यक्रम में भाग लेगी। उसे 70 घंटे की इंटर्नशिप के अलावा 100 घंटे स्वैच्छिक सेवा, छात्रों को भारतीय परंपराओं से परिचित करवाना और कंप्यूटर कक्षाओं में भाग लेने के अलावा उनके बारे में सीखना भी होगा।

प्रियंका 29 जुलाई को अमेरिका के लिए रवाना होगी और एक साल बाद वापस आएगी। अमेरिकी सरकार उसका सारा खर्च वहन करेगी। उसका चयन परीक्षा में मेरिट के आधार पर हुआ है। उसने कहा कि जब मुझे फीस न भरने के कारण निजी स्कूल से निकाल दिया गया था, तो मुझे बहुत दुख हुआ था। अब मैं अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए दोगुनी खुशी और गर्व महसूस कर रही हूँ।

यह भी पढ़ें… राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध : भट्टी विक्रमार्का

Ad

संघर्षों से सफलता तक प्रियंका की प्रेरणादायक यात्रा

अमेरिका जाने की खबर साझा करने के बाद प्रियंका बेहद खुश हैं। वरंगल से आकर परिवार बालानगर में रहता है। वह परिवार के तीन बच्चों में से एक थी। उसके पिता मज़दूरी करते हैं, जबकि माँ सफाईकर्मी का काम करती है। प्रियंका ने बताया कि उसके माता-पिता चाहते थे कि बच्चे अलग तरह से बड़े हों और उन्होंने उसका दाखिला एक निजी स्कूल में करवाया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उसे चौथी कक्षा में फीस न भरने के कारण स्कूल से निकाल दिया।

प्रियंका ने कहा कि मेरे माता-पिता बहुत दुखी हुए। हालाँकि मैं छोटी थी, फिर भी मैं उनका दर्द समझती थी। उस पल मैंने सोचा कि उन्हें मेरी या मेरी पढ़ाई की कभी चिंता नहीं करनी चाहिए। उस दिन से मैंने पढ़ाई के बारे में सोचा। मुझे मुफ़्त आवास वाले आवासीय स्कूलों के बारे में पता चला। उसने बोराबंडा के आवासीय स्कूल में दाखिला लिया और 90 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की।

उसने कहा कि एक कॉर्पोरेट कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए मुझे बहुत ज़्यादा फीस देनी पड़ती है। हम इसे वहन नहीं कर सकते थे। इसके अलावा मेरे पिता को अभी मेरी छोटी बहन और भाई की देखभाल करनी है। इस बारे में सोचने के बाद मैंने गौली डोड्डी सरकारी कॉलेज के बारे में जानकारी इकट्ठा की और क्रीनिंग और लिखित परीक्षा पास करने के बाद उसमें दाखिला ले लिया। इंटर एमईसी में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तेलंगाना में दसवीं रैंक हासिल करने के बाद उसे बुदवेल के समाज कल्याण महाविद्यालय में पढ़ने का अवसर मिला। प्रथम वर्ष की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें अमेरिका जाने का अवसर मिला।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button