फरवरी में दिल्ली में होगा वेव्स शिखर सम्मेलन
मीडिया और मनोरंजन उद्योग को मिलेगा प्रोत्साहन : संजय जाजू
हैदराबाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) भारत को मीडिया एवं मनोरंजन परिदृश्य में एक अद्वितीय वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करेगा। अगले साल फरवरी में प्रस्तावित शिखर सम्मेलन के लिए क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन 1 का आगाज हो चुका है। जाजू ने युवाओं से बड़ी संख्या में इसमें भाग लेने का आह्वान किया।
संजय जाजू ने आज तेलंगाना के आईटी एवं उद्योग विभाग के विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन एवं अन्य अधिकारियों के साथ शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने तेलंगाना फिल्म उद्योग तथा फिल्म विकास निगम के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू वास्तुकला और ललित कला विश्वविद्यालय (जेएनएएफएयू) तथा महिला विश्वविद्यालय कोठी में विद्यार्थियों की चर्चा गोष्ठी में भाग लिया। जेएनएएफएयू में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार अगले साल की शुरुआत में 5 से 9 फरवरी तक वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट की मेजबानी करेगी। दिल्ली के भारत मंडपम में इसका आयोजन होगा। इसका उद्देश्य भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देना है, ताकि इसके वैश्विक प्रभाव का विस्तार किया जा सके। उन्होंने नवंबर में गोवा में होने वाले फिल्मोत्सव की तैयारियों की भी जानकारी दी।
जेएनएएफएयू में वेव्स को बढ़ावा देने के लिए एक रोड शो को संबोधित करते हुए संजय जाजू ने कहा कि वेव्स मीडिया और मनोरंजन उद्योग के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाने वाला देश में अपनी तरह का पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन होगा। वेव्स का फोकस न केवल हमारे देश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध प्रतिभा को बढ़ावा देना है, बल्कि मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करना भी है। उन्होंने कहा कि क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन 1 इस दिशा में महत्वपूर्ण क़दम है। वेव्स के लिए एक रन-अप गतिविधि के रूप में देश के युवाओं के लिए 25 चुनौतियों के अंतर्गत एनिमा, गेमिंग, ए-स्पोर्ट्स, कॉमिक्स निर्माण, एआई फिल्म निर्माण आदि में प्रतियोगिताओं जैसी व्यापक गतिविधियां शामिल हैं। उन्होंने जेएनएएफएयू के छात्रों को बड़ी संख्या में वेव्स की 25 चुनौतियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की आगामी तारीखों आदि के बारे में अधिक जानकारी प्ज्://नेग्ह्ग्.दु/ पर उपलब्ध है।
केंद्रीय सचिव ने कहा कि वेव्स उद्योग और प्रौद्योगिकी के बीच घनिष्ठ समन्वित प्रयासों को प्रदर्शित करेगा। उद्योग परिदृश्य के भीतर संवाद, व्यापार, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने में सहयोग मिलेगा। शिखर सम्मेलन उद्योग के नेताओं, हितधारकों और नवप्रवर्तकों को अवसरों का पता लगाने, चुनौतियों से निपटने, भारत में व्यापार को आकर्षित करने और क्षेत्र के भविष्य को आकार देने के लिए चर्चा का महत्वपूर्ण मंच होगा।
होटल ताज दक्कन में फिल्म संघों और एवीजीसी उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात के बाद संजय जाजू ने मीडिया को बताया कि हैदराबाद के फिल्म उद्योग ने पायरेसी के ख़िलाफ दंडात्मक उपायों को सख़्ती से लागू करने की मांग की है। इसके साथ ही कई तरह की शिकायतें की हैं और सुझाव दिये गये हैं, जिनके समाधान के लिए शीघ्र भविष्य में आवश्यक क़दम उठाए जाएंगे।
विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन ने कहा कि राज्य में इस क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एक क्यूरेटेड पारिस्थितिकी तंत्र मौजूद है और इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। एनएफडीसी के महाप्रबंधक और वेव्स के सीईओ अजय ढोके, सीबीएफसी के सीईओ श्री राजेंद्र सिंह, अधिकारी शिफाली कुमार, राहुल गोवलिकर एवं अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।