गूगल स्टेशन पर व्हाट्सएप व्रत

जीवन में व्हाट्सएप व्रत का बड़ा ही महत्व है। इसे असत्य, निष्क्रिय और प्राण घातक व्हाट्सएप भी कहा जाता है। इसकी अधार्मिक प्रक्रिया के लिए दिन-रात चैटा-चैटी, कट-पेस्ट, फॉरवर्डिंग मैसेज और वीडियो बाजी का धर्म-कर्म करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। रात-दिन चौबीसों घंटे व्हाट्सएप व्रत करने से महान पुण्य प्राप्त होता है। इसके लिए युवक-युवतियों द्वारा व्रत रखकर इंटरनेट के फाइव-जी स्पीड टॉवर के पूजन का भी विधान है।

सोशल मीडिया की मान्यता के अनुसार फाइव-जी के स्पीड टॉवर में व्हाट्सएपीय तरंगों का निवास होता हैं। यहीं मीडिया का तीसरा अवतार व्हाट्सएप के रूप में अवतरित हुआ। इसलिए सोशल मीडिया धर्म के अनुयायी व्हाट्सएप के मैसेजों की प्रक्रिया को बहुत धूमधाम से मनाते हैं। व्हाट्सएप के लिए किए जाने वाले मुख्य अधार्मिक अकर्मकांडों को प्रत्येक युवा को मानना चाहिए।

व्हाट्सएप के साथ प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व किसी अपवित्र बाथरूम आदि में मोबाइल ले जाकर चैटिंग की कार्यवाही का महायज्ञ संपादित करना चाहिए। स्नान करते हुए व्हाट्सएप का यूज करना शास्त्रों में शुभ माना गया है। स्नान के बाद सोशल मीडिया मंत्र का उच्चारण करते हुए इंटरनेट देव को अर्घ्य देना चाहिए। उसके पश्चात व्हाट्सएप व्रत का संकल्प लेकर सोशल मीडिया देव की पूजा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें… साढ़े सात प्रतिशत वृद्धि के साथ शीर्ष पर भारतीय जीडीपी

Ad

व्हाट्सएप व्रत में आभासी आस्था और व्यंग्य कथा

इस दिन मीडिया के निमित्त इंटरनेट नेटवर्किंग से युक्त सिग्नलों की भूरी-भूरी प्रशंसा करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे का इंटरनेट पैक रिचार्ज कराएं तो उनको उत्तम इश्क का फल मिलता है। इस दिन नेट रिचार्ज, कंपनी मेड मोबाइल चार्जर, दिव्य मोबाइल कवर आदि का दान करना चाहिए। प्रेमी-प्रेमिकाओं को एक दूसरे को परस्पर हेडफोन गिफ्ट करने पर मीडिया संबंधी सभी दोष पापों का नाश होता है। कोई खास दोस्त कितनी बार ऑनलाइन है और उसके स्टेटस की क्या स्थिति है, इसे बार-बार चेक करते रहना चाहिए।

व्हाट्सएप से वर्चुअल जीवन में आने वाले अंधकार का तर्पण निश्चित माना जाता है। बहुत सारे व्हाट्सएप समूह पर एक साथ मनपसंद मैसेज फॉरवर्ड करने पर सोशल मीडिया का समस्त पुण्य जातक के नाम जाता है। इस समय शरीर के चोट लग जाने, दिमाग का दही बन जाने, घर के सारे काम बिगड़ जाने आदि की परवाह न करते हुए सिर्फ मोबाइल की रक्षा का स्रोत जाप करना उत्तम फलदाई सिद्ध हुआ है। व्हाट्सएप का शटर खोलते ही स्टेटस डीपी की पूजा करने से सकल मैसेजिंग पुण्य बना रहता है।

जातक को व्हाट्सएप की दुनिया में मीडिया श्री अवार्ड मिलने की संभावना रहती है। मीडिया पौराणिक के अनुसार भगवान श्री व्हाट्सएप के बचपन के मित्र फेसबुक जब मल्टीमीडिया गूगल स्टेशन पर एक-दूसरे से मिलने गए, तब ट्विटर ने भगवान श्री व्हाट्सएप को फेसबुक से मिलाया। उनके आपस में मिलने पर लोगों के समय को नष्ट करने, जीवों की बुद्धि को हरने, वर्चुअल दुनिया में जीने पर सच्चाई की चट्टान पर टकराकर खील-खील होने संबंधी सारे दुख दरिद्र जातक के जीवन में पैदा होने लग जाते हैं।

रामविलास जांगिड़

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button