अपोलो इंस्टीट्यूट में व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित
हैदराबाद, अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, जुबली हिल्स द्वारा आज एमबीबीएस-2024 बैच में प्रवेश लेने वाले के छात्रों के स्वागत हेतु व्हाइट कोट समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपोलो हॉस्पिटल्स की मानद प्रोफेसर डॉ. रूमा सिन्हा उपस्थित थीं। अवसर पर छात्रों को व्हाइट कोट प्रदान किए गए।
डॉ. रूमा सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल छात्र होना अपने आपमें एक जीवन बदलने वाली घटना है। चिकित्सक बनने के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण गुण बुद्धिमत्ता और कड़ी मेहनत है। उन्होंने छात्रों को मरीजों के भरोसे पर खरा उतरने वाला बनने का संदेश देते हुए कहा कि मरीजों को सहानुभूति की ज़रूरत नहीं होती, उन्हें कोई ऐसा चाहिए जो उनकी समस्या के प्रति सहानुभूति रखे।
अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के डीन डॉ. के. मनोहर ने कहा कि व्हाइट कोट समारोह एक छात्र के चिकित्सा कॅरियर की शुरुआत का प्रतीक है। इस चरण में प्रत्येक छात्र को आगे के मेडिकल कॅरियर के लिए एक मजबूत नींव रखने हेतु अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। सीओओ अपर्णा रेड्डी ने छात्रों को चिकित्सीय यात्रा आरंभ करने में ली गई शपथ को याद रखते हुए व्यावसायिकता के उच्च मानदंडों को बनाए रखने तथा मरीजों की स्वायत्तता और गरिमा का सम्मान की प्रतिबद्धता सदैव अपनाने का संदेश दिया। अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के 2024 बैच के एक सौ पचास छात्रों का संकाय द्वारा चिकित्सा बिरादरी में स्वागत किया गया। साथ ही औपचारिक रूप से उन्हें सफेद एप्रन पहनाए गए। अवसर पर छात्रों ने चिकित्सकों के कर्तव्यों और दायित्वों पर आधारित हिप्पोक्रेट्स शपथ ली।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




