केटीआर को वकीलों की क्या जरूरत : येन्नम श्रीनिवास
हैदराबाद, कांग्रेस विधायक येन्नम श्रीनिवास रेड्डी ने सवाल उठाया कि केटीआर, जिन्होंने कहा है कि फार्मूला ई रेस मामले में कोई तथ्य नहीं है, को पूछताछ के दौरान वकीलों की आवश्यकता क्यों है?उन्होंने आज यहां कांविद कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जांच के दौरान वकील का होना अनिवार्य नहीं है। मंत्री के तौर पर काम कर चुके केटीआर के पास क्या इतनी सी जानकारी भी नहीं है। हमारा आरोप है कि फॉर्मूला ई रेस मामले में 600 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। फॉर्मूला ई रेस मामले में नियमों का उल्लंघन है। विधानसभा में हरीश राव की जांच कराने की मांग के आधार पर ही कार्रवाई शुरू हुई। इसमें विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव देने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि केटीआर के फार्म हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ाने के आरोप में रेवंत रेड्डी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था। उस समय रेवंत रेड्डी केटीआर की तरह वकीलों को अपने साथ नहीं ले गये।
कानून के अनुसार रेवंत रेड्डी जेल गये। यहां तक कि जब कविता के वकील शराब घोटाले की जांच के लिए उनके साथ गए, तब भी उन्हें तिहाड़ जेल जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि एसीबी अधिकारी ईमानदारी से फार्मूला ई रेस मामले की जांच कर रहे हैं। केटीआर को कानून का पालन करते हुए जांच के लिए उपस्थित होना चाहिए।