अतिरिक्त दहेज के लिए पत्नी की हत्या
हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र साइबराबाद के आरजीआईए शमशाबाद थाना परिधि में अतिरिक्त दहेज की माँग करते हुए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट कॉलोनी, शमशाबाद निवासी साई कुमार का 11 वर्ष पूर्व माहेश्वरम मंडल के डबीलगुड़ा ग्राम निवासी सुमलता (33) के साथ विवाह हुआ था। विवाह के बाद उसने दो लड़कियों को जन्म दिया। विवाह के कुछ दिन बाद से ही सुमलता को पति साई कुमार, सास इंदिरम्मा अतिरिक्त दहेज की माँग कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार सुमलता के माता-पिता और भाई ने सुमलता के ससुराल वालों को समझाया, लेकिन प्रताड़ना जारी रही। इसी क्रम में तीन दिसंबर को दोपहर 2 बजे साई कुमार ने अपने साले वेंकटेश को फोन कर बताया कि सुमलता को तीव्र पेट दर्द हो रहा है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद शाम के समय पुन फोन कर बताया कि सुमलता को घर ला लिया गया है। इसके बाद देर रात साई कुमार ने फोन कर बताया कि सुमलता की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर सुमलता के परिजन तुरन्त उसके घर पहुँच गए।
सुमलता के ससुराल वालों ने इसे सहज मौत बताया, लेकिन जब अंत्येष्टि से पूर्व सुमलता को स्नान करवाया जा रहा था, तब उसके परिजनों की नज़र उसके गले और चेहरे पर पड़ी, जहाँ उन्हें गहरे नीले निशान दिखाई दिए। इस निशान के आधार पर संदेह करते हुए सुमलता के भाई वेंकटेश ने पुलिस में शिकायत कर दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने सुमलता के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया। संदेह के आधार पर सुमलता के पति साई कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब उससे अपने अंदाज में पूछताछ की, तब साई कुमार ने पुलिस की सख्ती के आगे घुटने टेक दिए। उसने बताया कि तकिये से सुमलता का मुँह दबाकर उसने उसे मौत की नींद सुला दिया। तकिये से मुँह दबाने के कारण उसके चेहरे और गले पर नीले निशान पड़ गए थे। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस बीएनएस की धारा 25 और 108 के तहत दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज़ कर छानबीन कर रही है।