गोलकोंडा के पास तेंदुए की हलचल, लोगों में दहशत
हैदराबाद, नगर के गोलकोंडा और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से तेंदुए के देखे जाने की खबरों से लोगों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों के दौरान कुछ लोगों ने तारामती बारादारी मुख्य सड़क पर तेंदुए को सड़क पार करते और मूसी नदी की ओर जाते हुए देखा। इसके अलावा, गोलकोंडा के इब्राहीमबाग क्षेत्र में भी कुछ स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखने का दावा किया।
फिलहाल, वन विभाग और पुलिस की ओर से तेंदुए की पुष्टि नहीं की गई, लेकिन पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सतर्क और जागरूक रहने की अपील की। सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में तारामती बारादारी के पास सड़क पार करते हुए तेंदुआ साफ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े: एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन में दौड़ेंगे 28 हज़ार से अधिक धावक
जिसके बाद से ही नारसिंगी, पुप्पलागुड़ा समेत आसपास के लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे है।उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही गंडीपेट स्थित ग्रेहाउंड्स पुलिस कैंपस में भी तेंदुए के देखे जाने की खबर प्रकाश में आयी थी।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





