सरकार के कार्यक्रमों में भागीदार बनेंगे : नडेला
हैदराबाद, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के सीईओ व अध्यक्ष सत्या नडेला ने कहा कि वे तेलंगाना सरकार के कार्यक्रमों में भागीदार बनने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आज हैदराबाद में सत्य नडेला से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर सत्य नडेला ने कौशल विकास और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के मामले में सीएम रेवंत रेड्डी के दृष्टिकोण की सराहना की।
सत्य नडेला का मानना है कि कौशल विकास और बेहतर बुनियादी ढांचा आर्थिक विकास में योगदान दे सकता है और हैदराबाद को दुनिया के शीर्ष 50 शहरों में स्थान दिला सकता है। माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद की पहली प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है और वर्तमान में 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने राज्य में 600 मेगावाट क्षमता वाले डाटा सेंटर में भी निवेश किया है। रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के साथ-साथ पूरे तेलंगाना में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निवेश बढ़ाने के लिए सत्या नडेला को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सीएम रेवंत रेड्डी और आईटी मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि हैदराबाद को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी शहर बनाने के प्रति सरकार ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके अंतर्गत एआई सहित विभिन्न तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप एक प्रणाली विकसित करने का प्रयास जारी है। उन्होंने सत्या नडेला से इस मामले में सरकार की मदद करने की अपील की। इसके अलावा सीएम ने क्षेत्रीय रिंग रोड, रेडियल रोड नेटवर्क, फ्यूचर सिटी, नये विनिर्माण क्लस्टरों के विकास, राज्य में बुनियादी ढांचे की स्थापना हेतु लागू की जा रही योजनाओं, यंग इंडिया कौशल विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं के माध्यम से उद्योगों को प्रतिभावान श्रमबल उपलब्ध करवाने के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी। इस बैठक में सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी, सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी, आईटी एवं उद्योग विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन, सीएम के विशेष सचिव अजित रेड्डी ने भाग लिया।