सीएम के खिलाफ लाएँगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
हरीश ने लगाया सदन को गुमराह करने का आरोप
हैदराबाद, भारास विधायक व पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी पर विधानसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री पर सदन के अधिकारों का हननन करने के लिए विधानसभा में सदन विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (प्रिविलेज मोशन) लाने की चेतावनी दी।
ज्ञातव्य है कि नगर के संध्या थिएटर में तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 के शो पर अभिनेता अल्लू अर्जुन की उपस्थिति के दौरान भगदड़ में महिला की हुई मौत व पुत्र के गंभीर रूप से घायल होने के बाद विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि किसी की जान लेने के बाद स्पेशल प्रिविलेज माँगने पर हरगिज नहीं दिया जाएगा, जब तक मैं (रेवंत रेड्डी) कुर्सी पर बैठा हूँ। मुख्यमंत्री के बयान का यह वीडियो हरीश राव ने एक्स पर साझा करते हुए कहा कि दो सप्ताह भी नहीं बीते गिरगिट की तरह रंग बदलकर मुख्यमंत्री ने शर्मनाक व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि सिनोमॉटोग्रॉफी मंत्री कोमटीरेड्डी वेंकट रेड्डी के बयान, जिसमें भविष्य में बेनिफिट शो के लिए टिकट दर भी नहीं बढ़ाई जाएगी कहा गया, उसे भी एक्स पर साझा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी व मंत्री कोमटरेड्डी ने विधानसभा को मंच बनाकर जनता को गुमराह किया है। इसके लिए प्रिविलेज मोशन लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गेम चेंजर फिल्म की टिकट दरें बढ़ाने की अनुमति किसे लाभ पहुँचाने के लिए दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि गत समय पुष्पा 2 फिल्म को बेनिफिट शो की अनुमति देने व टिकट दरें बढ़ाने के बाद एक महिला की जान चली गई और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह पाप कांग्रेस सरकार के सिर पर ही है।अब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना भूली ही नहीं थी कि मुख्यमंत्री ने यू टर्न क्यों लिया? इसके पीछे का मर्म क्या है बताएँ?