फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट बेचने वाली महिला गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
हैदराबाद, आदिलाबाद जिले की वन टाउन पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए खाली प्लॉट बेचकर 3 लाख 30 हजार रुपये की ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार है।
पुलिस इंस्पेक्टर के. फणीधर ने बताया कि वृंदावन कॉलोनी निवासी रियल एस्टेट एजेंट दासरी ज्योति ने खानापुर क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तीन साल पहले एक दंपती को बेच दिया था।
पीड़ित गेडम देविदास और उनकी पत्नी ज्योत्सना ने बताया कि उन्होंने उक्त प्लॉट के लिए 3.30 लाख रुपये ज्योति को दिए थे, लेकिन बाद में पता चला कि वही प्लॉट पहले ही मोहम्मद कलीम नामक व्यक्ति को बेचा जा चुका था और उसके नाम पर रजिस्ट्रेशन भी हो चुका था।
पुलिस पूछताछ में ज्योति ने स्वीकार किया कि उसने यह ठगी मोहम्मद कलीम के साथ मिलकर की थी। महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि कलीम की तलाश जारी है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





