खम्मम, राज्य के खम्मम ज़िले में महिला ने अपनी दो बेटियों की हत्या करने के बाद स्वयं भी फाँसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद पुलिस मृत महिला के पति से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधिरा के निदानापुरम में रहने वाले शेख बाजी का लगभग 10 साल पहले प्रिजा (35) से विवाह हुआ था। विवाह के बाद दंपति को मेनुरुल (7) व महक (6) बेटियाँ हुईं।
आज सुबह पति की अनुपस्थिति में प्रिजा ने बेटियों को कथित रूप से फांसी से लटका कर हत्या कर दी और स्वयं भी फांसी लगा ली। काफी देर तक महिला व बच्चों के घर से नहीं निकलने के कारण प्रिजा की सास कमरे के पास पहुंची। कमरे की कुंडी भीतर से लगी हुई थी। खिड़की से झांकने पर बालिकाओं व प्रिजा के शव लटके हुए दिखे। इसके बाद घटना की जानकारी पड़ोसियों, शेख व पुलिस को भी दी गई। पुलिस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शेख से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में प्रिजा को किसी बात को लेकर अपमानित किया गया था। पुलिस मामले की सच्चाई बाहर लाने के लिए सभी दृष्णिकोणों से जाँच कर रही है।