मोमोस खाने से महिला की मौत, दो दर्जन से अधिक अस्वस्थ
हैदराबाद, बंजारा हिल्स थाना परिधि में मोमोस खाने के कारण एक महिला की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग अस्वस्थ हो गए, जिनमें बच्चों की संख्या अधिक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगाड़ीकुंटा, गौरीशंकरनगर कॉलोनी निवासी रेशमा बेगम (29) ने गत शुक्रवार को कॉलोनी में लगे साप्ताहिक बाजार जाकर ठेला बंडी पर बनाए जाने वाले मोमोस खरीदकर घर लाई। इसे खाने के दो घंटे बाद ही रेशमा बेगम को पेट दर्द के साथ दस्त और उल्टियाँ होने लगी।
पहले रेशमा बेगम का स्थानीय अस्पताल में उपचार करवाया गया। लेकिन शनिवार की रात को रेशमा बेगम का स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिस कारण उसे निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रविवार की सुबह रेशमा बेगम ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा गौरीशंकरनगर कॉलोनी, सिंगाड़ीकुंटा एवं अन्य क्षेत्रों में मोमोस खाकर कई लोगों के अस्वस्थ होने की जानकारी मिल रही है और कई लोग विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती है। बताया जा रहा है कि गुणवत्तारहीत मियोनीस, चटनी व मैदे का उपयोग कर तैयार किए गए मोमोस खाने के कारण लोग अस्वस्थ हो रहे हैं। रेशमा बेगम की मौत को लेकर उसके घर वालों ने बंजारा हिल्स पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ की। बताया जा रहा है कि इस मामले में साप्ताहिक बाजारों में मोमोस बेचने वाले दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया।