देश व धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें महिलाएँ : सुनीता रेड्डी

हैदराबाद, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता रेड्डी ने वर्तमान आधुनिक समाज में महिलाओं विशेषकर युवतियों को देश, धर्म व समाज के प्रति जिम्मेदार बनने का आह्वान करते हुए स्वास्थ्य व परिवार के पोषण पर भी ध्यान देने की सलाह दी। विहिप महिला विंग दुर्गावाहिनी के तत्वावधान में मातृ वंदना कार्यक्रम व जनसभा का आयोजन कोत्तापेट के अष्टलक्ष्मी मंदिर परिसर में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

अवसर पर संबोधित करते हुए सुनीता रेड्डी ने वर्तमान समय युवतियों की अस्त व्यस्त जीवन शैली को लेकर चिंता जताई और कहा कि यही कारण है कि युवतियां कई दुर्घटनाओं का शिकार होने लगी हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास में वीरांगनाओं के शौर्य से प्रेरणा लेकर युवतियों को आत्मरक्षा से लैस होना होगा। वे चाहे जितनी शिक्षित हो जाएं पारिवारिक मूल्यों का अवश्य पालन करें। आध्यात्मिक वक्ता डॉ. शिल्पा व डॉ. शिरीषा, दुर्गा वाहिनी प्रदेश संयोजक वाणी सक्कु बाई ने भी महिलाओं को इतिहास की वीरांगनाओं से प्रेरणा लेकर नैतिक मूल्यों, मानसिक, शारीरिक, व्यक्तित्व विकास व संस्कार को बढ़ावा देने की सलाह दी।

इससे पहले वीरांगना अहिल्याबाई होलकर व रानी दुर्गाबाई के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा अष्टलक्ष्मी मंदिर से चैतन्यपुरी, कोत्तापेट, विक्टोरिया मेमोरियल मेट्रो रेल स्टेशन मुख्य सड़क पर दुर्गावाहिनी द्वारा विशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में भगवाधारी महिलाओं व युवतियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। करीब 100 से अधिक छोटी बालिकाओं ने भारत माता व देश की वीरांगनाओं के वेश में लोगों को आकर्षित किया। अवसर पर विहिप प्रदेश अध्यक्ष बी, नरसिम्हामूर्ति, विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता रावीनूतला शशिधर, विहिप पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र रेड्डी, मातृ शक्ति संयोजक पद्मश्री, दुर्गावाहिनी कार्यकर्ता सिंधुजा, माधवी, उमारानी, शिरीषा, निखिल, संकल्प, भवानी, मीना, लताश्री, ज्योति, लक्ष्मी व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button