स्थानीय निकाय चुनाव को प्रतिष्ठात्मक रूप से लें कार्यकर्ता : केटीआर

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों को आगामी विधानसभा चुनाव का प्री फाइनल बताया। भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में विकाराबाद निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कुछ कांग्रेस व भाजपा नेता केटीआर के समक्ष भारास में आज शामिल हुए जिन्हें संबोधित करते हुए रामाराव ने कहा कि यदि स्थानीय निकाय में बीआरएस की भारी जीत हुई तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे सभी अधिकारी राह पर आ जाएंगे।

रामाराव ने कहा कि जनता ने दूध देने वाली गाय को बाजू रखकर दुलत्ती मारने वाले भैंसे को सत्ता पर लाकर बैठा दिया है अब पछता रही है। उन्होंने कहा कि अंधकार छाने पर ही उजाले की कीमत का पता चलता है, घोड़े का मूल्य पता चलना हो तो गधे को देखना पड़ेगा और जनता को पता चल गया है राज्य में कौन घोड़ा और कौन गधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति जनता में काफी असंतुष्टि और आक्रोश है इसलिए इस प्री फाइनल को प्रतिष्ठात्मक तौर पर लें और बीआरएस को जिताने के लिए सारे कार्यकर्ता जी तोड़कर मेहनत करें। शेष जिम्मा सारा पार्टी लेगी।

यह भी पढ़ें… स्थानीय निकाय चुनाव : केटीआर ने पार्टीजनों से किया कमर कसने का आह्वान

Ad

कांग्रेस के झूठे वादों पर केटीआर का हमला

केटीआर ने बीआरएस की सत्ता के दौरान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने की बात मानी और कहा कि इस बार यदि बीआरएस सत्ता में आएगी तो पूर्व में की गई गलतियों को फिर नहीं दोहराएगी। सरकार और पार्टी के बीच समन्वय बनाकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेगी। उन्होंने कहा कि बीआरएस शासन के 9 वर्षों में 6.5 लाख राशन कार्ड वितरित किए गए थे परंतु कांग्रेस एक भी राशन कार्ड नहीं दिया गया, कहकर दुष्प्रचार कर रही है।

केवल रंगारेड्डी जिले में 90 हजार राशन कार्ड नए दिए गए थे। उन्होंने कहा कि 6 गारंटियों के नाम पर कांग्रेस ने तेलंगाना की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार विकाराबाद में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत न मिले, सारी की सारी सीटों पर बीआरएस की विजय हो, इसके लिए कमर कसें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की व्यवहारशैली बुझने से पहले जलने वाले दीपक की भाँति हो चुकी है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button