नेहरू प्राणी उद्यान में मनाया गया विश्व सर्प दिवस
हैदराबाद, नेहरू प्राणी उद्यान हैदराबाद में आज विश्व सर्प दिवस मनाया गया। इसके तहत चिड़ियाघर स्थित रेप्टाइल हाउस एम्फी थिएटर में सर्प जागरूकता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विश्व सर्प दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू प्राणी उद्यान के शिक्षा अधिकारी एम. दीपक तरुण ने जीवित सांपों का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों को उनके आवास, जीवनशैली, विषैले और विषहीन सांपों के बीच अंतर तथा सर्पदंश की पहचान, बचाव के उपायों आदि के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। अवसर पर उन्होंने बताया कि नेहरू प्राणी उद्यान, हैदराबाद में लगभग 20 प्रजातियों के साँप पाए जाते हैं। इनमें किंग कोबरा, स्पेक्टेक्ल्ड कोबरा, बैम्बू पिट वाइपर, रसेल वाइपर, क्रेट, इंडियन रॉक पाइथन, रैट स्नेक, सैंड बोआ जैसे विषैले और गैर-विषैले सांप शामिल हैं।
अवसर पर चिड़ियाघर उद्यान तेलंगाना के निदेशक डॉ. सुनील एस. हिरेमथ ने कहा कि नेहरू प्राणी उद्यान, हैदराबाद देश का पहला चिड़ियाघर है, जिसने ग्लास बैरियर बाड़े में सरीसृप घर पेश किया है। हिरेमथ ने प्रतिभागियों को पर्यावरण में सांपों तथा अन्य सरीसृपों की महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया।
यह भी पढ़ें… नेहरू चिड़ियाघर में विदेशी सर्वल बिल्लियों का स्वागत
इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 700 स्कूली छात्रों और 600 आगंतुकों ने भाग लिया। अवसर परनेहरू प्राणी उद्यान की उप क्यूरेटर एम. बरनोबा, जनसंपर्क अधिकारी एच एम हनीफुल्ला तथा वरिष्ठ पशुपालक रवि प्रभाकर, सहायक पशुपालक चेनकेशावुलु, हुसैन, खासिम सहित प्राणी उद्यान के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





