यश की नयी फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज़
कन्नड़ के सुपर रॉकिंग स्टार यश इस समय अपनी नई फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन गीतु मोहनदास कर रही हैं। अब मेकर्स ने यश के जन्मदिन पर इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज़ किया है। सुपरहिट फिल्म केजीएफ के भारी सफलता के बाद अब यश की इस नई फिल्म की सफलता को लेकर दर्शकों में काफी उम्मीद है।
टॉक्सिक के रिलीज़ टीजर में यश का लुक बहुत अलग है। 59 सेकंड्स के इस टीजर में कुछ ही पल की झलक में यश का अंदाज़ सभी को काफी पसंद आ रहा है। टीजर का बैकग्राउंड संगीत भी काफी दमदार है। फिलहाल टीजर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
टॉक्सिक में कियारा आडवानी, नयनतारा, हुमा खुरेशी, कैयला पॉल आदि प्रसिद्ध कलाकार अभिनय कर रहे हैं। फिल्म इस वर्ष सम्मर में रिलीज़ की योजना बनाई जा रही है।