बदलावों का वर्ष, नये साल के पहले दिन से देश में लागू हो रहे 10 परिवर्तन
नई दिल्ली, साल 2024 का आज आखिरी दिन है और कल से नव वर्ष 2025 की शुरुआत होने जा रही है। पहले दिन 1 जनवरी 2025 से ही देश में कई बड़े बदलाव भी लागू होने जा रहे हैं, जिसका असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिलेगा। इनमें कुछ लोगों की जेब पर बोझ बढ़ाने वाले साबित होंगे, तो कुछ राहत भरे चेंज लागू हो रहे हैं। इन बदलावों में रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंक अकाउंट, यूपीआई पेमेंट और ईपीएफओ के नियम तक शामिल हैं। आइए ऐसे ही 10 बदलावों के बारे में जानते हैं।
हर महीने की पहली तारीख की तरह ही 1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कॉमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन करेंगी और नए रेट जारी करेंगी। बीते कुछ समय से जहां कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कई बदलाव किए हैं, तो लंबे समय से देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। ऐसे में इस बार लोगों को इसके भाव में बदलाव की उम्मीद है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिर्फ एलपीजी की कीमतों में ही नहीं, बल्कि हवाई ईंधन एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों को महीने की पहली तारीख को ही संशोधित करती हैं। ऐसे में अगर साल के पहले दिन 1 जनवरी को इनके दाम में बदलाव होता है, तो फिर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।
1 जनवरी 2025 को ही ईपीएफओ द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किए जाने की तैयारी है, इस बड़े बदलाव के तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी। इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जो कि 1 जनवरी 2025 से लागू हो सकता है। यूजर्स अब 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे, जो 5,000 रुपये तक ही थी।
सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी में बदलाव किया गया है। अब ये हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी। वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी। 1 जनवरी 2025 से जो अगला बदलाव होने जा रहा है, वो किसानों से जुड़ा हुआ है। साल के पहले दिन से आरबीआई द्वारा किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।(एजेंसियाँ)