स्वेटर-मफलर-जूता पहनकर दे सकेंगे सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा-आरपीएससी ने दी राहत
जयपुर, राजस्थान में सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने प्रदेश में शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी है। इस प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थी गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर) और जूते पहनकर परीक्षा दे सकते है। आरपीएससी के इस निर्णय से करीब 4.70 लाख कैंडिडेट्स को राहत मिलेगी।
आरपीएससी की ओर से सीनियर टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 347 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।(एजेंसियाँ)