सड़क हादसे में युवक की मौत, दो अन्य घायल
हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र तूपरान थाना परिधि में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शिवमपेट निवासी ईसूगारी अरुण उर्फ बबलू (18), मनोहराबाद निवासी एन. श्रीनिवास गौड़ और पालटा ग्राम निवासी नीलम महेन्दर तीनों कल अपने दोस्त के जन्मदिन की दावत में भाग लेकर मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे।
रास्ते में तूपरान थाना परिधि में तेज़ रफ़्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस कारण तीनों गतिमान मोटरसाइकिल से गिर गए। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण अरुण की म़ौके पर ही मौत हो गई। उसके दोनों घायल दोस्तों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।