दिल्ली पब्लिक स्कूल में युवा संसद का आयोजन

Ad

हैदराबाद, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नाचारम ने अपने वार्षिक उत्सव फेरिया वाई फिएस्टा 3.0 के अंतर्गत मुख्य परिसर में युवा संसद सिम्युलेशन का वैलेडिक्शन आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संसदीय कार्यप्रणाली और लोकतांत्रिक विमर्श की व्यावहारिक समझ प्रदान करना था।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना बीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वकुलाभरणम कृष्णमोहन राव मुख्य अतिथि के रूप में तथा भाजपा के राज्य महासचिव टी. वीरेंद्र गौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने दो दिवसीय संसद सत्र की प्रमुख झलकियाँ प्रस्तुत कीं और राष्ट्रीय मुद्दों पर नीति-विमर्श में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. वकुलाभरणम कृष्णमोहन राव ने कहा कि आज आपने सांसदों की भूमिका निभाई है। कल आप सचमुच इस देश के संसद सदस्य बनेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आलोचनात्मक सोच, विनम्रता और सेवा भाव को नेतृत्व की मूल विशेषताएँ बनाने का आग्रह किया। टी. वीरेंद्र गौड़ ने अपने संबोधन में युवाओं में राजनीतिक चेतना की आवश्यकता पर बल देते हुए विद्यालय द्वारा लोकतांत्रिक सोच विकसित करने के प्रयासों की सराहना की।

Ad

यह भी पढ़े: गोल्फ एंड टर्फ समिट, एक्सपो 2025 का आयोजन

अवसर पर फाउंडर एवं टीचर्स एमएलसी मल्का कोमुरैया का सम्मान किया गया। अतिथियों ने उनकी शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की। प्रधानाचार्या टी. पद्मा ज्योति, उप-प्रधानाचार्य सिन्मोल और अंकिता तथा विभागाध्यक्षा सुधा ने कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन किया। समारोह का समापन युवा संसद न्यूजलेटर के विमोचन, पुरस्कार वितरण और कार्यकारी समिति की अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद-ज्ञापन के साथ हुआ।

Exit mobile version