बैंकॉक में नौकरी का झांसा, म्यांमार में बंधक बने युवाबंडी संजय के प्रयास से हुई 4 व्यक्तियों की रिहाई
हैदराबाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार के प्रयासों की वजह से म्यांमार में बंधक बने तेलंगाना के 3 व आंध्र के 1 युवक की सकुशल रिहाई संभव हो पाई। बताया गया कि लगभग 5, 6 महीने पहले तेलंगाना के 3 और आंध्र का 1 युवा विदेश में बेहतर नौकरी का सपना लेकर थाईलैंड पहुंचे थे।इसके बाद उन्हें बैंकॉक के रास्ते म्यांमार भेजकर साइबर फ्रॉड गिरोह ने जबरन काम पर लगाया।
पांच महीने तक अत्याचार सहने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार के प्रयासों से इन्हें रिहाई मिली और वे स्वदेश लौट आए। मीडिया से बातचीत करते हुए रंगारेड्डी जिले के हयातनगर, कोहेड़ा निवासी राकेश रेड्डी ने बताया कि यश नाथ गौड़ नामक व्यक्ति ने उन्हें बैंकॉक में अच्छी नौकरी और लाखों के वेतन का झांसा दिया था।
साइबर फ्रॉड गैंग का शिकार बने तेलंगाना और आंध्र के युवा
यश के संपर्क कराने पर वे वंशीकृष्णा नामक एजेंट के माध्यम से बैंकॉक गए, वहां से उन्हें म्यांमार भेजा गया, जहां उन्हें प्रतिदिन 16 घंटे साइबर अपराध करने के लिए मजबूर किया गया। काम न करने पर भोजन भी नहीं देने के अलावा प्रताड़ित भी किया जाने लगा।
राकेश रेड्डी ने बताया कि काम करने से इनकार करने पर उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और बाद में म्यांमार की सेना के हवाले करते हुए जेल में डाल दिया गया। इधर, राकेश के परिवार ने केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार से संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद बंडी संजय ने ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा और विशेष पहल करते हुए राकेश रेड्डी सहित चार युवकों की रिहाई सुनिश्चित कराई। अन्य रिहा हुए युवकों में कोहेड़ा के ए. शिव शंकर, करीमनगर जिले के कनूरी गणेश और आंध्र प्रदेश का आकुला गुरु किशोर शामिल हैं।
विदेश में फंसे युवकों को स्वदेश लाकर बंडी संजय ने जताई राहत
स्वदेश लौटने पर सभी युवाओं व उनके परिवार के सदस्यों ने बंडी संजय का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों के बिना यह संभव नहीं था।
इस मामले पर एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए बंडी संजय कुमार ने कहा म्यांमार में कई भारतीय युवक साइबर अपराध गिरोहों के चंगुल में फंसे हुए हैं। सरकार जल्द ही और भी भारतीयों को सुरक्षित देश वापस लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
उन्होंने युवाओं से इस लुभावनी नौकरियों, एजेंट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल करने की भी अपील की।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




