दक्षिण पश्चिम रेलवे की जेडआरयूसीसी बैठक संपन्न
हैदराबाद, दक्षिण पश्चिम रेलवे पर जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 24वीं बैठक आज रेल सौधा हुबली में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने की। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह बैठक सभी रेलवे हितधारकों के साथ बेहतर प्रतिनिधित्व और परामर्श के लिए बुलाई गई।
बैठक में यात्री सुविधाओं, ट्रेन सेवा और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों और चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। महाप्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और 2024-25 में दपरे की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही त्योहार और छुट्टियों के मौसम के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें और अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाने के बारे में बताया। उन्होंने बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और आश्वासन दिया कि एसडब्ल्यूआर कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सदस्यों को यात्री सुविधाओं, बुनियादी ढांचे के विकास, अतिरिक्त ठहराव जैसी ट्रेन सेवाओं, ट्रेनों की आवृत्ति में वृद्धि और आरओबी/आरयूबी के निर्माण से संबंधित विभिन्न मुद्दों के बारे में भी जानकारी दी गई। दक्षिण पश्चिम रेलवे जोनल सलाहकार समिति सदस्य जेडआरयूसीसी सदस्य महेन्द्र सिंघी ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि बेंगलुरू से हुबली-जयपुर-दिल्ली के सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस सीधी ट्रेन शुरू की जाये। उन्होंने जनता की भारी मांग को देखते हुए बेंगलुरू से हुबली होते हुए दिल्ली वाया बेलगावी, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर सीधी सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया और कहा कि इस क्षेत्र के लोग, खासकर गुजरात और राजस्थान की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत आसानी होगी। आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी, तीर्थराज पुष्कर, अजमेर शरीफ, गुलाबी नगरी जयपुर, राजस्थान आदि की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अगर एक राजधानी एक्सप्रेस चालू कर दी जाए तो जनता को बहुत लाभ होगा और रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी।
इसके अलावा हुबली से शिरडी के लिए सीधी दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की माँग उन्होंने की। साथ ही बताया कि हुबली से शिरडी के लिए कोई सीधी सुविधाजनक ट्रेन नहीं है। पहले ट्रेन नंबर 12779 हुबली से हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस ट्रेन इस रूट पर लिंक के साथ कोपरगांव (शिरडी), मनमाड में रुक कर चलती थी। कोविड के दौरान इस ट्रेन को बंद कर दिया गया और यात्रियों को गोवा से निजामुद्दीन की यात्रा करनी पड़ रही है। यह ट्रेन शिरडी, मनमाड होते हुए दिल्ली तक चले और सुबह 9.30 बजे कोपरगांव पहुंचे। अनुरोध है कि हुबली धारवाड़ यात्रियों की सुविधा के लिए लौंडा स्टेशन से 05 अतिरिक्त कोच यानी 1 3 एसी , 1 2एसी, 02 स्लीपर क्लास और 01 जनरल कोच जोड़ने की व्यवस्था करें। साथ ही, गोवा से हमें इस ट्रेन के लिए कोई लिंक नहीं मिल रहा है। यह गंभीर मामला है। हम बार-बार हुबली से शिरडी के बीच रोजाना सीधी ट्रेन शुरू करने का अनुरोध कर रहे हैं क्योंकि हुबली, हावेरी, दावणगेरे आदि से बड़ी संख्या में साईं बाबा के भक्त रोजाना पवित्र तीर्थस्थल श्री शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए यात्रा करेंगे और रोजाना दर्शन करेंगे। इस प्रकार, यात्रियों के लाभ और सुविधा के लिए हुबली से शिरडी के लिए सीधी ट्रेन की तत्काल आवश्यकता है।
उन्होंने हुबली से मुंबई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए मांग रखते हुए कहा कि रात्रिकाल में अगर हुबली से मुंबई के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जाए तो व्यापारियों सहित अनेक यात्रियों को आसानी होगी।हुबली से पुणे के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हुबली से प्रतिदिन चलाने की मांग की। इस दौरान गोवा से विधायक नीलेश कैब्राल और महाप्रबंधक द्वारा नामित जेडआरयूसीसी सदस्य महेंद्र सिंघी, बाबूलाल जैन, चैम्बर ऑफ कर्नाटक हुबली अध्यक्ष एसपी सौंसीमाथ, जी.के. अडप्पा गौदर, देवानंद एस. नाइक भंडारी, सुशील नोवल, कैप्टन हिमांशु शेखर व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान अपर महाप्रबंधक कुलदीप, प्रमुख विभागाध्यक्ष, दक्षिण पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि जेडआरयूसीसी सदस्यों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों और सुझावों को पूरा करने के लिए एसडब्ल्यूआर द्वारा गंभीर प्रयास किए जाएंगे, जो विभिन्न रेलवे हितधारकों की जरूरतों का प्रतिनिधित्व करते हैं।