जीएचएमसी की साधारण सभा की बैठक 25 नवंबर को
हैदराबाद, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की साधारण सभा की 12वीं बैठक आगामी 25 नवंबर को मुख्यालय स्थित परिषद हॉल में आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जीएचएमसी की साधारण सभा की बैठक लंबे समय बाद हो रही है। पिछले लगभग एक माह तक चुनावी गतिविधियों के कारण यह बैठक संभव नहीं हो पायी। नाला विकास, सड़कों की हालत, सफाई की समस्या सहित विभिन्न मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। इससे पूर्व जीएचएमसी स्थायी समिति की 9वीं बैठक गुरुवार, 20 नवंबर को होगी। अवसर पर साधारण सभा की बैठक में पारित किये जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंज़ूरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें… श्रीधर बाबू ने छात्रों के लिए व्हाट्सएप-आधारित मीसेवा सेवा शुरू की
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





