26.50 करोड़ से किया जा रहा है मलकपेट रेलवे स्टेशन का विकास
हैदराबाद, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मलकपेट रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेज़ी से जारी है। इस पर 26.50 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हैदराबाद डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले मलकपेट रेलवे स्टेशन को सबअर्बन ग्रेड-3 की श्रेणी में विकसित किया जा रहा है।
यह स्टेशन काचीगुड़ा-फलकनुमा सबअर्बन मार्ग पर आता है और मलकपेट इलाके और उसके आस-पास के यात्रियों को सेवा प्रदान करता है। इस स्टेशन पर सबअर्बन एमएमटीएस सर्विस के अलावा काचीगुड़ा-कर्नूल तुंगभद्रा एक्सप्रेस और कर्नूल-गुंटूर एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास के लिए चुना गया है, जिसकी अनुमानित लागत 26.5 करोड़ रुपये है।

पुनर्विकास के प्रस्तावित कार्यों में सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, पार्किंग शेड प्रावधान, स्थानीय कला को प्रोत्साहन, सेल्फी प्वाइंट और नाम पट्टिकाएँ, प्रवेश कमान, दोनों ओर बाहरी हिस्से में सुधार, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म के ऊपर, 2 एस्केलेटर और 2 लिफ्ट, प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार, लैंडस्केपिंग, लाइटिंग, मेट्रो कनेक्टिविटी, ट्रेन सूचना बोर्ड आदि शामिल हैं। अब तक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण तथा टेरेस स्लैब पूरा हो गया है।
कार्यालय परिसर का कार्य पूरा किया गया। प्लेटफॉर्म में सुधार, पार्किंग शेड सहित विभिन्न कार्य जारी हैं। प्लेटफॉर्म, लिफ्ट और एस्केलेटर पर कवर लगाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। संभावना है कि सभी काम जून, 2026 तक पूरे किये जाएँगे।
यह भी पढ़ें… एआई से नौकरियाँ खत्म होने की बात केवल मिथक : श्रीधर बाबू
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में लगभग 2,750 करोड़ रुपये की लागत से 40 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य मंज़ूर किये गये। इस सूची में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के उन्नयन का कार्य शामिल है। बेगमपेट, वरंगल और करीमनगर स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जा चुका है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





