तेलंगाना पर्यटन पर आधारित प्रतियोगिताओं हेतु प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि कल

हैदराबाद, तेलंगाना पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफटीसीसीआई) की पर्यटन समिति द्वारा फोटो तथा रील आधारित प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। विश्व पर्यटन दिवस के परिप्रेक्ष्य में आयोजित निशुल्क प्रतियोगिताओं हेतु प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। प्रविष्टियाँ [email protected] के माध्यम से भेजी जा सकती हैं।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना में पर्यटन को उजागर कर अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में योगदान देने के लिए एफटीसीसीआई पर्यटन समिति द्वारा हैदराबाद जंक्शन ज्वेल्स (फोटो) तथा हैदराबाद के वीकेंड गेटवेज़ (रील) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य हैदराबाद तथा इसके डेढ़ सौ किलोमीटर दायरे में अवस्थित देखे-अनदेखे पर्यटन स्थलों को प्रकाश में लाना है।

इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए मूल प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। इन निशुल्क प्रतियोगिताओं में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेते हुए अपनी इच्छानुसार संख्या में मौलिक प्रविष्टियाँ जमा कर सकते हैं। वीकेंड गेटवेज रील प्रतियोगिता के तहत 60 सेकेंड की रील में हैदराबाद के 150 किमी के दायरे में किसी भी पर्यटन स्थल को प्रदर्शित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें… एफटीसीसीआई ने किया जीएसटी पर शिखर सम्मेलन का आयोजन

Ad

प्रतियोगिताएँ प्रतिभागियों को हैदराबाद पर्यटन की विविधता दिखाने का मौका देंगी

विजेताओं का निर्णय एक विशेष जूरी द्वारा किया जाएगा। विजेताओं को 26 नवंबर को एक समारोह में नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। प्रत्येक प्रतियोगिता में क्रमशः 10,000 रुपये, 7500 रुपये और 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही 1,000 रुपये के पाँच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएँगे। विजेता प्रविष्टियों को फोटो प्रदर्शनी, कॉफी टेबल बुक-कैलेंडर, एफटीसीसीआई भागीदारों के सोशल मीडिया चैनलों पर प्रदर्शित करने की योजना है।

इस संदर्भ में पर्यटन समिति अध्यक्ष प्रकाश अम्मनबोलू तथा सह-अध्यक्ष डी. रामचंद्रम ने कहा कि प्रतियोगिताएँ प्रतिभागियों को हैदराबाद तथा उसके आस-पास समाहित पर्यटन की जीवंतता को अपने नजरिए से प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेंगी। हैदराबाद जंक्शन ज्वेल्स फोटो प्रतियोगिता का उद्देश्य हैदराबाद के रचनात्मक यातायात जंक्शन आकर्षणों को प्रदर्शित करना है।

तेलंगाना सरकार, जीएचएमसी, नीतम सहित अन्य भागीदारों के सहयोग से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का उद्देश्य हैदराबाद तथा इसके लगभग 150 किलोमीटर के दायरे में सप्ताहांत के आकर्षणों झील, विरासत स्थल, ट्रैकिंग ट्रेल्स, फूड स्ट्रीट, सांस्कृतिक केंद्रों के साथ ढाबों तथा रिसॉर्ट्स आदि का पता लगाने के लिए यात्रियों और कहानीकारों को प्रेरित करना है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button