72वें सहकारी सप्ताह में अग्रसेन बैंक को 1,000 करोड़ कारोबार पर सम्मान
हैदराबाद, तेलंगाना को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड द्वारा आयोजित 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आज समापन हुआ। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिवर्ष देश में सभी सहकारी समितियों और संस्थानों द्वारा 14 से 20 नवंबर तक सहकारी सप्ताह मनाया जाता है।
इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार के सहकारिता विभाग के अंतर्गत तेलंगाना को ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड द्वारा सहकारी सप्ताह का आयोजन किया गया। गनफाउंड्री स्थित परिसर में आयोजित समापन समारोह में अग्रसेन को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में योगदान तथा उपलब्धियों हेतु अध्यक्ष प्रमोद कुमार केड़िया को सम्मानित किया गया।
इन उपलब्धियों में 31 मार्च तक 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार पार करना, चालू कैलेंडर वर्ष के दौरान 7 नई शाखाएँ जोड़ना, अग्रोहा बैंक का अग्रसेन बैंक में शीघ्र ही विलय का प्रस्ताव आदि शामिल है। कार्यक्रम में तेलंगाना कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड, गनफाउंड्री के प्रिसिंपल डॉ. भुक्या वेंकन्ना, संयुक्त रजिस्ट्रार व प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा, संयुक्त रजिस्ट्रार आर. संगीता, नलगोंडा डीसीसीबी के अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी सहित अन्य उपस्थित थे। वक्ताओं द्वारा बैंक की पूँजी, निवल संपत्ति, जमा, अग्रिम और लाभ में निरंतर वृद्धि करने में प्रमोद कुमार केड़िया द्वारा किए गए प्रतिबद्ध प्रयासों की सराहना की गई।
यह भी पढ़ें… सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कृषि क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित
प्रमोद कुमार केड़िया ने कहा कि अग्रसेन बैंक की उल्लेखनीय वृद्धि तेलंगाना राज्य सरकार के सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय सेवा और जिला सहकारी अधिकारियों तथा भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से निरंतर सहयोग के साथ बैंक के कर्मचारियों के ईमानदार और समन्वित प्रयासों से संभव हुई। उन्होंने बैंक के विकास में योगदान देने वाले सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





