अंतिम संस्कार के पैसे न होने की वजह से तीन दिन तक लाश के साथ रहा परिवार

हैदराबाद, हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई, जिसमें अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने की वजह से एक परिवार को तीन दिन लाश के साथ रहना पड़ा। यह घटना जीडिमेट्ला पुलिस थाने के शाहपुर के पास एनएलबी नगर इलाके में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूलत महबूबनगर निवासी के स्वामी दास (76) काफी वर्ष पूर्व अपने परिवार के साथ हैदराबाद आकर एनएलबी नगर में रह रहा था। स्वामी दास पिछले कुछ दिनों से बीमार पड़ गया था। उसके उपचार के लिए परिवार को पैसे की दिक्कत हो रही थी। हालात तब और भी खराब हो गए जब एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत उसकी सबसे छोटी बेटी ने पिता की बीमारी की वजह से अपनी नौकरी छोड़ दी, जबकि पूरा परिवार उसकी नौकरी पर ही निर्भर था। जब तीन दिन पहले स्वामी दास की मौत हुई, तो परिवार के लोगों के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे, इसलिए वे तीन दिन तक लाश के साथ घर पर ही रहे।

यह भी पढ़ें… मांझे से गर्दन कटने के बाद डॉक्टरों ने बचाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान

तीन दिनों तक किसी के घर से बाहर नहीं आने पर मकान मालिक ने संदेह कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस स्वामी दास के घर आई और भीतर जाकर देखा तो स्वामी दास का पूरा परिवार उसके शव के आस-पास बैठा हुआ था। पूछने पर परिवार ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वे स्वामी दास के शव का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस ने एक स्वयंसेवी संस्था की मदद से स्वामी दास का अंतिम संस्कार करवाया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button